
Bilkul Sateek News
नूंह, 27 दिसंबर। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नूंह में आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मनमोहन सिंह का कल निधन हो गया था।
पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप (आईपीएस) के दिशानिर्देश पर यहां स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने सुबह की प्रार्थना सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य बिश्नोई ने बच्चों को बताया कि मनमोहन सिंह उन राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा व प्रशासन के क्षेत्र में सहजता से काम किया। सार्वजनिक पदों पर अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में काम करते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के सुधार में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने साधारण पृष्ठभूमि से उठकर एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने वित्त मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी। प्रार्थना सभा में बच्चों व अध्यापकों ने दो मिनट का मौन रखा।
#Manmohan_Singh