
झड़प में कई लोग घायल
कई थानों की पुलिस पहुंची
Bilkul Sateek News
नूंह, 31 मार्च। हरियाणा के नूंह में आज ईद के मौके पर दो पक्षों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब लाठियां चलाईं। इस दौरान कई लोग के सिर फूट गए। एक-दूसरे के खून के प्यासे दो गुटों को काबू पाने के लिए कई थानों के पुलिस को बुलाना पड़ा। फिलहाल स्थित काबू में है।
बताया जा रहा है ईद की नमाज अता करने के बाद दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश व्याप्त है। देखते ही देखते खेत पूरा जंग का मैदान बन गया। एक-दूसरे की खून के प्यासे लोग एक-दूसरे पर लाठी और डंडों से हमला करने लगे। ज्यादातर वार सिर पर ही कई जा रहे थे। इस झड़प में 18 से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से ज्यादातर को सिर में चोट लगी है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पहले से ही दोनों पक्षों में किसी जमीन को लेकर पुराना लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। ताबड़तोड़ चलते लाठी-डंडे के दौरान महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मची रही।