
ईद पर फरीदाबाद में पेश की गई हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल
ऊंचा गांव मस्जिद में हिंदुओं ने संभाली पार्किंग व्यवस्था
हिंदू हर साल ईद पर संभालते हैं व्यवस्थाएं
इमाम ने कहा, ‘हिंदुओं के सहयोग से शांतिपूर्वक मनाते हैं ईद‘
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 मार्च। बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव की मस्जिद में हर साल की तरह ईद पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की गई। नमाजियों ने सुबह सवेरे मस्जिद में पहुंचकर नमाज अता की और एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। वहीं, हिंदुओं ने पार्किंग से लेकर तमाम व्यवस्थाएं संभाली ताकि मुस्लिम भाई अपनी नमाज अता कर सकें।
आपको बता दे बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव की मस्जिद में हर साल की हिंदू भाइयों के सहयोग से ईद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और भाईचारे की मिसाल पेश की जाती है।
मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन ने बताया कि हर साल जहां हिंदू भाई बहन त्यौहार के मौके पर पार्किंग से लेकर तमाम व्यवस्थाओं को संभालते हैं जिसके चलते जहां भाईचारे की मिसाल पैदा होती है वही सुरक्षित माहौल में अपना त्यौहार मनाते हैं और अमन का संदेश देते हैं। इसके लिए वह तमाम हिंदू भाइयों को धन्यवाद देते हैं।
इस मौके पर हिंदू भाई नरसिंह अधाना ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, हमेशा ईद के त्यौहार पर तमाम हिंदू भाई यहां पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को अपने हाथों से संभालते हैं जिससे यहां हमेशा भाईचारे का माहौल बना रहता है।
इस अवसर पर मस्जिद के अध्यक्ष शेर खान ने बताया कि बल्लभगढ़ की ऊंचा गांव मस्जिद में तमाम हिंदू भाई ईद के त्योहार पर स्वेच्छा से यहां तमाम व्यवस्थाएं करते हैं जिसके लिए हम उनके हमेशा शुक्रगुजार हैं।