
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 जून। विवादित टिप्पणी के बाद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिस्ता पनोली अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम के एक होटल में 10 दिन से रूकी हुई थी। उसने यहां पर कमरे ऑनलाइन बुक किए थे। और वह यहां बिल्कुल लो प्रोफाइल में रह रही थी, जिससे किसी को शक ना हो।इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस मुद्दे को उठाते हुए शर्मिस्ता की रिहाई की मांग की है। कंगना ने कहा कि शर्मिस्ता ने कुछ अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया, जो आजकल युवा करते हैं। उन्होंने माफी मांग ली, यह काफी होना चाहिए। उन्हें और परेशान करने की जरूरत नहीं, तुरंत रिहा करना चाहिए।
उधर सोशल मीडिया पर शर्मिस्ता की रिहाई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अलग अलग हैश टैग ट्रेंड के रहे हैं। इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #ReleaseSharmistha और #IStandwithSharmishta ने समर्थन जुटाया, जबकि #ArrestSharmistha ने सख्त कार्रवाई की मांग को बल दिया।
शर्मिस्ता गुरुग्राम में साउथ सिटी-1 स्थित अर्बन ओसिस होटल में अपने परिवार के साथ ठहरी थी। शर्मिष्ठा अपने माता-पिता और भाई के साथ 10 दिन तक होटल में रूकी। इसी दौरान कोलकाता पुलिस ने 30 मई को होटल पहुंचकर शर्मिस्ता को पिता समेत अपने साथ ले गई, जिसके बाद उनकी मां और भाई ने भी सुबह चेकआउट कर लिया।
होटल संचालक मनोज यादव ने बताया कि शर्मिस्ता का परिवार 21 मई को आधी रात के बाद होटल पहुंचा था। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दो रूम बुक किए थे। उन्हें रूम नंबर 207 और 208 अलाट किए गए थे।
होटल स्टाफ के मुताबिक परिवार ने सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं और बुकिंग के दौरान कोई संदिग्ध व्यवहार नहीं दिखा। सभी लोग रूम से कम ही निकलते थे, लेकिन 30 मई को कोलकाता पुलिस की अचानक जांच ने सभी को चौंका दिया।पुलिस ने होटल प्रबंधन से परिवार की डिटेल मांगी और शर्मिस्ता के साथ उसके पिता को अपने साथ ले गई।
पुणे के एक कॉलेज से लॉ की पढ़ाई करने वाली शर्मिस्ता ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक वीडियो डाला था। जिसमें भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। साथ ही वीडियो में कथित तौर पर एक धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां थीं। जिसके बाद AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने 14 मई को इसे एक्स पर साझा कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। इस संबंध में कोलकाता पुलिस ने गार्डेनरीच थाने में FIR दर्ज कर 30 मई को गुरुग्राम के डीएलएफ एरिया से उसे गिरफ्तार किया था।
कोलकाता पुलिस का कहना है कि शर्मिस्ता और उनके परिवार को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन जवाब न मिलने और उनके कथित तौर पर फरार होने के बाद अलीपुर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
गुरुग्राम से गिरफ्तार कर उसे 31 मई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 13 जून तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, उसके वकील मोहम्मद शमीमुद्दीन ने दावा किया कि एक ही अपराध के लिए कई FIR दर्ज करना सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। पुलिस ने शर्मिस्ता के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया है, ताकि और सबूतों की जांच की जा सके। हालांकि इससे पहले शर्मिस्ता ने 15 मई को वीडियो हटाकर एक्स पर बिना शर्त माफी मांगी थी, जिसमें उसने कहा था कि “मैं बिना शर्त माफी मांगती हूं। मेरी भावनाएं व्यक्तिगत थीं, मैंने जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई।