
गुरुग्राम, 20 फरवरी। गुरुग्राम में आज निकाय चुनाव को लेकर भाजपा संकल्प पत्र समिति की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंचे।
गुरु कमल कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता में भाजपा के संकल्प पत्र पर मंथन किया जा रहा है। संकल्प पत्र में शहर व वार्डों के स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखा जाएगा।
बैठक में संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, संकल्प पत्र समिति के संयोजक विपुल गोयल, कृष्ण बेदी, वेदपाल एडवोकेट, विजयपाल एडवोकेट समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं।