
फरीदाबाद के सेक्टर 21 का मामला
33000 का है बिजली का बिल बकाया
मंत्री का नाम लेकर धमकी देने का आरोप
बाप-बेटे ने सरिये से बुरी तरह पीटा
दोनों बिजली कर्मियों को आई गंभीर चोटें
बाप-बेटे को पकड़ने की मांग, नहीं तो हड़ताल की चेतावनी
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 फरवरी। फरीदाबाद के सेक्टर 21 में बिजली कनेक्शन काटने आए विभाग के दो कर्मचारियों को बाप-बेटे ने सरिये से बुरी तरह पीट दिया। जिसमें दोनों कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी 33 हजार रुपये के बिजली के बिल का भुगतान ना किए जाने पर कनेक्शन काटने आए थे। जिस पर बाप-बेटे ने उनको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि बाप-बेटे ने दोनों बिजली कर्मियों को मंत्री का नाम लेकर भी धमकी दी। वहीं, बिजली कर्मियों ने दोनों बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर भूख हडताल करने की धमकी दी है।
मालूम हो कि हरियाणा में बिजली विभाग में उन डिफॉल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू किया हुआ है जो की बिजली विभाग के बकायेदार हैं, यानी जिन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा और उनका बिल अभी तक कई-कई महीनों और सालों का पेंडिंग है। ऐसे डिफॉल्टरों पर बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। लेकिन कई जगह बिजली कनेक्शन काटने के लिए गए विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले भी सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 21 इलाके का है जहां 33000 का बिजली बिल का भुगतान न करने पर बिजली विभाग के दो कर्मचारी गुरनेक सिंह और कुलदीप पहुंचे थे। उन्होंने बिजली बिल बकाया होने पर मीटर कनेक्शन की बात की तो मकान मालिक के बेटे ने पहले तो तैश में आकर बिजली का मीटर काटने के लिए कह दिया, लेकिन कुछ देर बाद जब पिता मौके पर पहुंचा तब उनसे बिजली का मीटर काटने को लेकर बहस करने लगा और फरीदाबाद के ही एक बड़े मंत्री का नाम लेकर उन्हें धमकाने लगा। ये आरोप बिजली विभाग के घायल कर्मचारियों ने लगाए हैं।
इसके बाद बाप-बेटों ने दोनों बिजली कर्मचारियों की लोहे के सरियों से पिटाई कर दी, जिसके चलते लाइनमैन कुलदीप और एएनएम गुरनेक को काफी गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी दोनों ने डायल 112 कर पुलिस को दी और इसकी जानकारी उन्होंने अपने अधिकारियों को भी। जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों घायलों को वे बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गए। जहां पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
फिलहाल इस मामले में बिजली विभाग के ही अन्य एक लाइनमैन विनोद ने मीडिया से यह बात करते हुए बताया कि बिजली कर्मचारी सरकार के बकाया बिलों की उगाही कर रहे हैं, जो बकाया नहीं दे रहें उनके मीटर के कनेक्शन को काटा जा रहा है या उनसे बिल का भुगतान करवाया जा रहा है। घायल दोनों कर्मचारी सरकार की नौकरी कर रहे थे और सरकार के आदेश की पालना कर रहे थे, लेकिन बाप-बेटे ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। वे चाहते हैं कि बाप-बेटे के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। यदि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो बिजली कर्मचारी टूल और पेन डाउन कर देंगे और उनकी गिरफ्तारी के लिए यदि भूख हड़ताल भी करनी पड़ी तो वे करेंगे।