
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। देश की राजधानी दिल्ली के साथ सटे गुरुग्राम जिले में निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत निराशाजनक रहा। यहां मतदान खत्म होने तक कुल 40.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शाम छह बजे तक चुनाव आयोग की साइट के अनुसार इनमें से गुरुग्राम और सोहना में क्रमशः 60 और 70 फीसदी से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे। यहां अधिकांश मतदान केंद्रों में नाममात्र के मतदाता दिखाई दिए। कुछ ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। इसी समय तक चुनाव आयोग की साइट के अनुसार पूरे हरियाणा में कुल 41.3 फीसदी मतदान हुआ।
गुरुग्राम जिले में कुल 1107678 मतदाताओं के लिए 1109 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
निकाय अनुसार मतदान
निकाय का नाम – बूथ – कुल मतदाता – कुल वोट पड़े – वोट प्रतिशत
फर्रुखनगर – 16 – 14645 – 10546 – 71%
गुरुग्राम – 905 – 902779 – 336143 – 37.1%
मानेसर – 96 – 97073 – 61002 – 62.6%
पदौदी जटौली मंडी – 45 – 43029 – 27243 – 62.3%
सोहना – 47 – 50152 – 15113 – 40.4%