
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 मार्च। फरीदाबाद से भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी की 316852 वोटों से जीत को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है। जिसके चलते भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में ढोल की थाप पर नाच कर जशन मनाया।
इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने मेयर की रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा किया था, जो सच साबित हुआ वहीं कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला। गुर्जर ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत अभूतपूर्व है।
वहीं, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भी पूरे प्रदेश में भाजपा की अभूतपूर्व जीत पर खुशी जाहिर की है।