
file photo source: social media
झज्जर के गांव बिरधाना के पास हुआ हादसा
जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 7 अप्रैल। झज्जर के गांव बिरधाना के पास एक युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बिरधाना निवासी योगेंद्र के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना जीआरपी को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
बताया जाता है कि घर से योगेंद्र सुबह की सैर के लिए निकला था। उसी दौरान रेलवे क्रासिंग के दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में योगेंद्र की जान चली गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार योगेंद्र के पिता सेना से रिटायर हैं और रिटायर होने के बाद वह वन विभाग में नौकरी करते हैं। योगेंद्र अविवाहित था। पुलिस की माने तो वह इस हादसे को कई एंगल से जोड़कर देख रही है। योगेंद्र ने आत्महत्या की है या फिर वह हादसे का शिकार हुआ है पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने योगेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।