
image source: social media
विजेता खिलाड़ी लेंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 7 अप्रैल। झज्जर के मुक्केबाजों ने यहां स्थानीय खेल स्टेडियम में आयोजित की गई जिला स्तरीय महिला एवं पुरूष मुक्केबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिा का शुभारंभ भाजपा नेता संजय कबलाना और महिला मोर्चा की अध्यक्ष सोमवती जाखड़ ने संयुक्त रूप से किया। जिला मुक्केबाजी संघ के प्रधान सोमबीर अहलावत भी मौजूद थे।
बॉक्सिंग कोच हितेष देशवाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागी आगामी समय में होने वाली राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अप्रैल के बीच गोहाना में आयोजित की जाएगी। जिन विजेता खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है, उनमें महिला वर्ग में 48 किग्रा अंशुल, 51 किग्रा में गरिमा, 57 किग्रा में खुशी, 60 किग्रा में तनीषा जांगड़ा, 65 किग्रा में संजना, 70 किग्रा में तेजस्वी, 75 किग्रा में कनिका और पुरूष वर्ग में 47 से 50 किग्रा में दमन, 55 किग्रा में युवराज, 60 किग्रा में निखिल, 65 किग्रा में निशांत, 70 किग्रा में सागर, 75 किग्रा में अभिनव, 80 किग्रा में दीपांशु, 85 किग्रा में शुभम, 90 प्लस किलोग्राम में ध्रुव का चयन किया गया है।
इस अवसर पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, मनीष बंसल, सतपाल धौड़, सोमवीर देशवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। सरताज नारा ने तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी और कोच नवीन नेहरा, संदीप अहलावत ने निभाई।