
Bilkul Sateek News
टोहाना, 25 अगस्त। टोहाना में रोडवेज की एक बस रेलवे अंडरब्रिज में यहां हो रही बारिश की वजह से हुए जलभराव में फंस गई है। जिसके चलते बस में पानी भर गया है और सवारियों ने वीडियो जारी करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
बस में करीब 25 यात्री सवार हैं –
जलभराव में फंसी बस गांव जमालपुर से अमानी फाटक के रास्ते टोहाना होकर शहतलाई जाती है। नागरिक अस्पताल की ए एनएम रानी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि बस पानी में फंस चुकी है, प्रशासन का कोई व्यक्ति सुध लेने नहीं आया है। जिससे सवारियों में भय का माहौल बना हुआ है। इस बस में करीब 25 यात्री बताए गए है जो परेशान हो चुके हैं। बारिश के चलते लगातार बस में पानी बढ़ता जा रहा है।