
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 मार्च। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जिले के सोहना के जखोपुर इलाके से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 24.67 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूछताछ में रोहीन खान उर्फ अब्बासी ने बताया कि वह खुद भी नशा करता है और दूसरों को भी सप्लाई करता है। अब्बासी ने बताया कि वह मेवात के गांव पीपाका के रहने वाले मोमिन से ड्रग्स लेता था। पुलिस अब मोमिन की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार नारकोटिक्स की टीम ने अब्बासी के खिलाफ सोहना थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसे अदालत में पेश करने के बाद भोंड़सी जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब अब्बासी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।