अहीरों के वीरता और शौर्य को फिल्म की शुरुआत में और अंत में जरूर दिखाया जाएगा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 नवंबर। फिल्म 120 बहादुर को लेकर विवाद अब फिलहाल थमता सा नजर आ रहा है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माता ने बताया कि फिल्म की शुरुआत और अंत में 120 अहीरों के शौर्य को दिखाया जाएगा।
गौरतलब रहे बीते 2 महीने से अहीर प्रतिनिधि 120 बहादुर फिल्म का नाम बदले जाने को लेकर संघर्ष कर रहे थे। फिल्म का नाम 120 बहादुर की जगह 120 वीर अहीर किया जाए को लेकर अहीर समाज लगातार संघर्ष कर रहा था। जब कोई बात नहीं बनती दिखी तो अहीर प्रतिनिधियों ने पंजाब एंड हाईकोर्ट का रुख किया था और एक याचिका दायर की थी।
जिसके बाद हाईकोर्ट ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। साथ ही 2 दिन में इसका जवाब मांगा था।
जिसके बाद फिल्म निर्माता ने पंजाब एंड हाईकोर्ट में जवाब दिया कि हमने अपना जवाब दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया है। जिसमें सहमति बनी है कि 120 बहादुर फिल्म की शुरुआत में 120 जवानों में 114 अहीर शहीदों के नाम दिए जाएंगे और अंत में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बता दें की 18 नवंबर 1962 के दिन लद्दाख के रेजांगला दर्रा पर 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के चार्ली कंपनी मेजर शैतान सिंह के नेतृव में 120 सैनिक तैनात थे। जिन्होंने चाइना की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 3 हजार सैनिकों के दांत खट्टे कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। रेजांगला युध्द विश्व के 10 सबसे खतरनाक युध्दों में शुमार है। जिसमें भारत के 120 जवानों में से 114 सैनिक शहीद हुए थे। जबकि चीन के 3 हजार सैनिकों में से 1310 मार गिराए गए थे और भारतीय सैनिकों द्वारा रेजांगला पोस्ट को बचा लिया गया था।



