
Bilkul Sateek News
भिवानी, 21 मार्च। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 15 मई तक घोषित करेगा। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च तक खत्म हो जाएगी। रद्द किए गए पेपरों को 29 मार्च तक करवा लिया जाएगा।
बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का परिणाम 45 दिनों के भीतर आएगा। परीक्षा परिणामों को जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं की चेेकिंग ऑनलाइन नहीं, बल्कि मैनुअल होगी।
बता दें हरियाणा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि जो पेपर रद्द हुए हैं वो 29 मार्च को जिला स्तर के परीक्षा केंद्रों पर करवा लिए जाएं।