
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 15 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी की जिलाध्यक्ष डॉ वंदना पोपली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेवाड़ी बायपास का लोकार्पण करने और हिसार में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का शुभारंभ करने पर खुशी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों के सपनों को पंख लगाने का काम किया है। इस रेवाड़ी बाइपास की परिकल्पना यहां के क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 9 वर्ष पूर्व की थी।
पोपली ने कहा कि मोदी ने सोमवार को हिसार और यमुनानगर जिले से प्रदेश को दस हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, जो कि विकसित हरियाणा बनने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। मोदी ने कलम से क्रांति के नायक बाबा भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर चार बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात दी है। जिसमें यमुनानगर नगर में 8469 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की इकाई भी शामिल है।
डॉ. पोपली ने बताया कि प्रधानमंत्री हवाई चप्पल पहनने वाले भी आमजन के सपनों की उड़ान को पूरा करने में लगे हैं। 2014 से पहले देश में मात्र 74 एयरपोर्ट थे जिनकी संख्या मोदी के 10 साल के शासनकाल में बढ़कर 150 से भी ऊपर हो गई है। जहां पर अच्छे रेलवे स्टेशन का भी अभाव था, वहां पर मोदी सरकार ने एयरपोर्ट देने का काम किया है। जिससे प्रतिवर्ष हवाई यात्रा करने वालों का रिकॉर्ड कायम हो रहा है। मोदी 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने मे लगे हैं। साथ-साथ 11 साल में तकरीबन 25 बार प्रधानमंत्री का हरियाणा में आगमन इस बात का संदेश दे रहा है कि मोदी हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने में लगे हैं। कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा घूस और लूट का अड्डा बना हुआ था, आज हरियाणा में आमजन को अपने बच्चों की नौकरी के लिए ना तो जमीन बेचनी पड़ती है और न ही पर्ची खर्ची चलती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ लेने से पूर्व तकरीबन 26000 युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देकर साबित कर जता दिया कि नायब भी हरियाणा को विकसित हरियाणा बनाने की दिशा मे कार्य कर रहे हैं ।