
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अप्रैल। गुरुग्राम में दो पक्ष थाने में ही आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों थाने में ही जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने उनको खूब समझाने की कोशिश की परंतु वे नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव धानाबास में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया था। जिसकी शिकायत करने दोनों पक्ष आज थाना फर्रुखनगर पहुंचे। दोनों पक्ष पुलिस के समक्ष अपना-अपना पक्ष रख रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों से कुछ लोग तैश में आ गए और आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे। वे थाने में ही जोर-जोर से चिल्लाने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए।
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की खूब कोशिश की, परंतु वे नहीं माने। तब पुलिस ने एक पक्ष से अजय, समय सिंह, विजय, कालू, रणवीर, राहुल, रितेश और दूसरे पक्ष से विनोद, आकाश यादव, सतेंद्र, रवि यादव व राम अवतार को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ नियमानुसार निवारक कानूनी कार्यवाही की।