
Bilkul Sateek News
अंबाला, 30 अप्रैल। अंबाला में पंजाब रोडवेज की एक बस में एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की पीबी 11 सीएजेड 2767 बस हरिद्वार से पटियाला जा रही थी। छावनी बस अड्डे से राजपुरा की गर्भवती रोशनी देवी बस में बैठी थी। जैसे ही बस कालका चौक से आगे पहुंची तो रोशनी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह दर्द से कराहने लगी। चालक ने निजी अस्पताल के पास बस को रोक दिया। इसी दौरान जिला नागरिक अस्पताल की एंबुलेंस पर कार्यरत ड्राइवर राकेश भी वहीं से गुजर रहा था।
राकेश ने तुरंत इसकी सूचना जिला नागरिक अस्पताल के एंबुलेंस रूम को दी। 10 मिनट के अंदर ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। बस से पुरुष यात्रियों को नीचे उतरा गया और महिलाओं ने जच्चा को कवर कर लिया। जिसके बाद टीम ने रोशनी देवी की डिलीवरी करवाई। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया, जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। रोशनी देवी की यह दूसरी संतान है।