
Bilkul Sateek News
झज्जर, 30 अप्रैल। झज्जर में अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया। पत्नी के प्रेमी ने पहले प्रेमिका के पति को शराब पिलाई। उसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार अदालत में पेश किया।
एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि शनिवार को झज्जर शहर की सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले उत्तर प्रदेश निवासी जसबीर की हत्या की सूचना मिली। जसबीर की लाश रेवाड़ी रोड स्थित बल्लू वाली कुई पार्क में मिली। पुलिस ने जसबीर के भाई चुन्नी लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर राजश्री सिंह के आदेशानुसार झज्जर सिटी थाने की टीम ने इस मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरिओम निवासी उत्तर प्रदेश ने पहले जसबीर को शराब पिलाई फिर उसके बाद चोट मार कर और गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया और अदालत द्वारा साजिशकर्ता मृतक की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि आरोपी हरिओम को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा गया है। मृतक की पत्नी और हरिओम के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। उनके प्रेम संबंधों में जसबीर रोड़ा बना हुआ था। इस वजह से दोनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।