
Bilkul Sateek News
झज्जर, 6 जनवरी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के तत्वावधान में पलवल स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव में झज्जर जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
नोडल अधिकारी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्रिंसिपल जीतपाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने झज्जर जिले में गत दो साल में जिला युवा महोत्सव का भव्य आयोजन करवाया था। अब राज्य स्तर पर पुरस्कार हासिल कर जिला झज्जर का नाम रोशन करना गौरव का विषय है।
राज्य स्तरीय महोत्सव में जिला स्तर पर सभी दस इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय महोत्सव में नॉन कॉम्पटीटिव प्रतियोगिता में प्रतिभागी दीपिका ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं विकसित भारत यंग लीडर्स चैंपियनशिप में सेजल कौल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
डीसी प्रदीप दहिया ने इस शानदार उपलब्धि पर आईटीआई झज्जर (महिला) की इंचार्ज सत्यवती, वर्ग अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशिका ओमवती व सुशीला और सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी।