
डीपी और प्रोफाइल हटाई, बनाया ‘.‘
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। हैकर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताभूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स‘ को हैक कर लिया है। कई घंटे बीतने के बाद भी उनका एकाउंट रिकवर नहीं हो पाया है। हुड्डा के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उनका सोशल एकाउंट हैक कर लिया गया हो।
हैकर ने हुड्डा के एक्स एकाउंट को हैक करने के बाद उनकी डी और प्रोफाइल हटा दी है। उसकी जगह वहां पर ‘.‘ लिख दिया है। हैकर ने हुड्डा के द्वारा 28 दिसंबर के बाद की गई सभी पोस्टों को भी उड़ा दिया है।
हैक होने के बाद हुड्डा के एक्स एकाउंट में 401.8के फॉलोअर्स दिख रहे हैं और वे खुद 342 लोगों को फॉलो कर रहे हैं। इससे पहले 2021 में भी हुड्डा का सोशल एकाउंट हैक किया जा चुका है।
सोशल मीडिया के जानकर दिग्गज उनके एकाउंट को रिकवर करने में लगे हुए हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अभी तक उनके एक्स एकाउंट को रिकवर नहीं किया जा सका है।