
झज्जर में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अमित शाह की टिप्पणी को बताया निंदनीय
कहा, शाह पद से दे इस्तीफा
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 24 दिसंबर। संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेड़कर अमित शाह के विवादित बयान पर भड़के बसपा कार्यकर्ताओं ने आज सड़कों पर उतर कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के लघु सचिवालय पहुंचने पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि अमित शाह अंबेडकर को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर देशवासियों से माफी मांगे। बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ की गई टिप्पणी वैसे तो क्षमायोग्य नहीं है, लेकिन यदि अमित शाह को अपने पद पर बने रहना है तो उन्हें जल्द से जल्द देशवासियों से माफी मांगनी होगी। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से अपने पद से त्यागपत्र दिए जाने की भी मांग की।
बसपा नेता प्रवीण कुमार ने कहा कि आज के प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। पूरे देश में अमित शाह के खिलाफ भारी रोष है। उन्होेंने यह भी चेतावनी दी कि यदि अमित शाह अपनी टिप्प्णी पर माफी नहीं मांगते है तो बहन मायावती द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनकी पालना करते हुए बसपा कार्यकर्ता एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।