
Bilkul Sateek News
भिवानी, 17 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का आज 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। इसमें 92.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार सरकारी स्कूलों में 89.30 प्रतिशत, जबकि निजी स्कूलों 96.28 प्रतिशत छात्र पास हुए। 10वीं परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी प्रथम, चरखी दादरी द्वितीय और महेंद्रगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। जबकि नूंह सूची में सबसे नीचे है। इस परिणाम की खास बात ये रही कि इसमें टॉप करने वालों में सबसे ज्यादा लड़कियां शामिल हैं। वहीं, परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों ने 92.35 फीसदी पास प्रतिशत के साथ शहरी क्षेत्रों (92.83 प्रतिशत) पर मामूली बढ़त बनाई है।
बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 10वीं के कुल 2 लाख 77 हजार 460 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बता दें इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी किया था, जिसमें 85.66 फीसदी छात्र ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
पवन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने 92.35 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि शहरी क्षेत्रों का पास प्रतिशत 92.83 प्रतिशत रहा। यह अंतर भले ही कम हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता है। निजी विद्यालयों ने 96.28 फीसदी पास प्रतिशत के साथ राजकीय विद्यालयों (89.30 प्रतिशत) को पीछे छोड़ा।
पास प्रतिशत के आधार पर जिला रेवाड़ी शीर्ष पर रहा, इसके बाद चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर रहा, जिसके प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। बोर्ड अध्यक्ष ने रेवाड़ी के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना करते हुए इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बताया।
सैकेंडरी (नियमित) परीक्षा में 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 2,51,110 उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 92.49 फीसदी रहा। 1,29,249 छात्राओं में से 1,21,566 पास हुईं, जिनका पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा, जबकि 1,42,250 छात्रों में से 1,29,544 पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 91.07 फीसदी रहा। छात्राओं ने 2.99 फीसदी की बढ़त बनाई। 5,737 परीक्षार्थियों को एसेंशियल रिपीट (ईआर) श्रेणी में रखा गया।
परिणाम डाउनलोड और पुनर्मूल्यांकन
बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी अनुक्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करेंगे। सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि पुनर्जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए परीक्षार्थी परिणाम घोषणा के 20 दिन के भीतर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय आज शाम से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।
टॉप 20 की लिस्ट…
रोहित, हिसार – 497 अंक
माही, अंबाला – 497 अंक
रोमा, झज्जर – 497 अंक
तनिया, झज्जर – 497 अंक
अक्षत, पानीपत – 496 अंक
योगेश, कैथल – 496 अंक
रिंकू, पानीपत – 496 अंक
दिव्यांशी, रोहतक – 496 अंक
सुनयना, हिसार – 496 अंक
दीक्षा, रोहतक – 496 अंक
निधि, जींद – 495 अंक
मानसी, रोहतक – 495 अंक
रम्मा, चरखी दादरी – 495 अंक
अक्षिता, चरखी दादरी – 495 अंक
गर्विता, हिसार – 495 अंक
खुशबू, हिसार – 495 अंक
खुशी, रेवाड़ी – 495 अंक
मेघा, भिवानी – 495 अंक
जीना चौहान, करनाल – 495 अंक
इशु, झज्जर – 496 अंक