
file photo
Bilkul Sateek News
हरियाणा: चुनाव के दौरान भाजपा ने यह घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार आएगी तो महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देंगे। सरकार बनने के बाद अब उस घोषणा पर अमल करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार बजट सत्र में इस पर मुहर लगा सकती है।
इसके अलावा हरियाणा सरकार ने अंत्योदय नीति के तहत गरीब परिवारों को घर देने का भी लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। हरियाणा बजट सत्र 2025 में सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दे सकती है। इसके अलावा सरकार बुजुर्ग, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में भी वृद्धि करने की घोषणा कर सकती।
इसके अलावा प्रदेश सरकार करीब 6 लाख गरीब परिवारों को घर उपलब्ध करवाने को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। गरीब परिवार बेटियों की शादी पर एक लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवार की बेटी को 51000 रुपये देना भी घोषणा पत्र में था।