
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह के दौरान गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर बनने वाली गौशाला संचालकों को भी सम्मानित किया।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गोवंश के संरक्षण की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए निर्णय लिया है कि प्रदेशभर में गौ-चरान की जितनी भूमि है, उसे चिह्नित किया जाएगा और इस भूमि को जो पंचायतें ठेके पर देती हैं, अब उस पैसे का उपयोग गौशालाओं की गतिविधियों के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा, अधिकारियों को भी एक रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत गौ-चरान की भूमि को गौशालाओं की इच्छा अनुसार चारा उगाने के लिए भूमि आवंटित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं।