
पंचकूला : पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अहम बैठक अचानक स्थगित कर दी गई, जिसके बाद निर्वाचित सदस्यों ने सरकार के खिलाफ गेट पर धरना दे दिया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सिख गुरुद्वारा चुनाव समिति के चेयरमैन, रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला कर रहे थे। बैठक में कमेटी के 9 नए सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू होनी थी।
लेकिन, अचानक यह घोषणा कर दी गई कि अभी सदस्यों के चयन का नियम नहीं बना है, इसलिए प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती। इस फैसले से नाराज निर्वाचित सदस्यों ने बैठक स्थगित कर दी और बाहर आकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान “सरकार मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए गए।
धरने पर बैठे सदस्यों ने सरकार पर जानबूझकर फैसले में देरी करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सरकार सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है। वहीं, असंध से जीते पंथक दल के नेता जगदीश सिंह झींडा ने धरना प्रदर्शन को “बेवजह का विरोध” बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले नियमों को समझे बिना विरोध कर रहे हैं। कमेटी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई इस बैठक में सभी 40 जीते हुए उम्मीदवार शामिल हुए थे। हालांकि, बैठक के स्थगित होने से सदस्यों में भारी नाराजगी देखी गई।