
हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप में जीते तीन पदक
बेंगलुरु में 4-9 मार्च तक होगी प्रतियोगिता
नूंह, 3 फरवरी। तावडू के गांव गवारका के रहने वाले आईआरबी पुलिस के प्रधान सिपाही इखलास ने हिसार में आयोजित हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीन मेडल झटके हैं। इस कामयाबी के साथ 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम में चयन हुआ है, जो आगामी 4 से 9 मार्च तक बेंगलुरु में होगी।
इखलास ने बताया कि हिसार की चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 2 फरवरी के बीच हुआ था। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से विभिन्न एथलीटों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लिया।उन्होंने 800 मीटर में स्वर्ण पदक, 400 मीटर में कांस्य और पांच हजार किलोमीटर में रजत पदक हासिल किया है। तीन पदक जीतने पर बंगलुरु में आगामी 4 मार्च से 9 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम में चयन हुआ है। मेवात से वह अकेले एथलीट हैं जिन्हें हरियाणा टीम के लिए चुना गया है।
बता दें कि इखलास आईआरबी भोंडसी यूनिट में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात है। वह एक होनहार एथलीट है जो दर्जनों बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण ,रजत और कांस्य पदक जीतता रहा है। राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम में चयन होने पर नूंह पुलिस और क्षेत्र वासियों की ओर से उन्हें बधाई दी गई है।