
पच्चीस मोबाइल फोन व एयरटेल वाईफाई डोंगल बरामद
गुरुग्राम, 14 फरवरी। साइबर अपराध मानेसर पुलिस टीम ने तकनीकी की सहायता से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कल बदरपुर, दिल्ली से आठ आरोपियों को काबू किया। आरोपियों से 25 मोबाइल फोन व एयरटेल वाईफाई डोंगल बरामद किए गए।
थाना साइबर अपराध मानेसर को 4 फरवरी को शिकायत मिली कि एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बनकर अलग-अलग नंबरों से काल करके फाइल चार्ज,डीडी व अन्य चार्ज बतलाकर लोन देने के नाम लगभग 18 हजार रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में थाना साइबर अपराध मानेसर प्रबंधक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस तकनीकी की सहायता से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और इस मामले में कल बदरपुर, दिल्ली से आठ आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान राजू मंडल निवासी बेबी सिंह कॉलोनी गजरौला कलां पीलीभीत (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी प्रहलादपुर, नई दिल्ली, रोहित कुमार निवासी मितल कॉलोनी प्रहलादपुर, नई दिल्ली, रोजी निवासी गांव याकूबपुर जिला ओरैया (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी बदरपुर, मोलरबंद एक्सटेंशन, नई दिल्ली, रुबी निवासी शिव दुर्गा विहार सूरजकुंड जिला फरीदाबाद, सीमा सिन्हा निवासी शिव दुर्गा विहार, सूरजकुंड जिला फरीदाबाद, ज्ञानती निवासी चूरिया मोटला, लेखंड ओखला, दिल्ली, मंतशा निवासी पल पहलादपुर, बदरपुर, दिल्ली व शायरा निवासी लककरपुर जिला फरीदाबाद के रूप में हुई।
पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी लोगों के पास फोन करके लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न प्रकार के चार्ज के रूप में रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदात को अंजाम लेते थे। आरोपियों को इस काम के बदले सैलरी तथा ठगी गई राशि में से कमीशन भी मिलता था। आरोपी मई-2024 से कॉल सेंटर चलाकर ठगी कर रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपियों से 25 मोबाइल फोन व एयरटेल वाईफाई डोंगल बरामद किए गए हैं। पूछताछ के लिए आरोपी राजु मंडल व रोहित कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।