
पिछले 15 दिन से पेयजल आपूर्ति न होने से संजय कॉलोनी के लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 जुलाई। फरीदाबाद स्थित संजय कॉलोनी में पिछले 15 दिन से पीने का पानी नहीं आने से स्थानीय निवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और उनकी दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। स्थानीय पार्षद के पास जाने के बाद पानी के टैंकर द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध करवाया गया, लेकिन पानी के टैंकर को देखकर लोगों में मारामारी मच गई। जिसके चलते किसी को पानी मिला और किसी को नहीं मिला।
दिखाई दे रही तस्वीर फरीदाबाद की संजय कॉलोनी की है जहां पिछले 15 दिनों से बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं और पानी खरीद कर पीने को मजबूर है। मजबूर होकर लोग पार्षद के पास पहुंचे। इसके बाद पानी का टैंकर उनके इलाके में पहुंचा, लेकिन लोगों को फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नसीब नहीं हुआ।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिन से वह पानी के लिए तरस रहे हैं और उन्हें पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं जिसके चलते वह अपना कोई कामकाज नहीं कर पा रहे हैं और उनकी दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। महिलाओं का कहना था कि पार्षद द्वारा पानी का टैंकर उपलब्ध करवाया गया लेकिन टैंकर से उनकी ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। लोगों ने मांग की है कि उन्हें नियमित रूप से सप्लाई का पानी उपलब्ध करवाया जाए ताकि उनका जनजीवन आसान हो सके। महिलाओं ने यहां तक कह दिया कम से कम खारा पानी ही उपलब्ध करवा दिया जाए।