
bilkul sateek news
एचएमआरटीसी व जीएमआरएल की बातचीत चल रही मकान मालिकों से
गुरुग्राम, 6 जनवरी । ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के बीच में तीन मकान बाधा बन रहे हैं। इनके मकान मालिकों से हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के अधिकारियों की बाततचीत चल रही है। जिससे मेट्रो का कार्य जल्द शुरू हो सके।
मालूम हो कि सेक्टर-चार और नौ सेक्टर के तीन मकान मेट्रो अलाइनमेंट के बीच में आ रहे हैं। इसलिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) इन मकानों को खरीदना चाहती है और इस संबंध में मकान मालिकों बातचीत हो रही है। इसमें सफलता नहीं मिली तो इन मकानों का अधिग्रहण किया जाएगा।
मेट्रो निर्माण की अलाइनमेंट के बीच में सेक्टर चार के दो और सेक्टर-नौ का एक मकान आ रहा है। पहले इन मकानों के अधिग्रहण की योजना बनाई गई थी। यदि इनका अधिग्रहण करने में दो से तीन साल का समय लग जाएगा, जिससे मेट्रो संचालन में देरी होगी। बाजारी कीमत पर इन मकानों को खरीदा जाएगा।
पिछले दिनों इन मकान के मालिकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। इनकी तरफ से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। इसमें मकानों के बदले में एचएसवीपी के सामान एरिया का ही वैकल्पिक प्लॉट देने का आग्रह किया गया, जिसको लेकर अधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं। इन मकानों को अगले 10 से 15 दिन में खरीदा जा सकेगा।
बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 स्टेशन का निर्माण होना है। 28.5 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो के निर्माण में 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आने का अनुमान है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने मेट्रो निर्माण की समीक्षा करने के दौरान जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को आदेश जारी किए थे कि एक मई से मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू करवाएं।
सामान्य सलाहकार को जल्द नियुक्त किया जाएगा
मेट्रो संचालन को लेकर सामान्य सलाहकार को अगले सप्ताह तक नियुक्त कर दिया जाएगा। आठ कंपनियों ने इस टेंडर को लेने के लिए आवेदन किया है। सामान्य सलाहकार की तरफ से मेट्रो निर्माण को लेकर टेंडर के दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। इस महीने के अंत तक मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-नौ तक टेंडर लगा दिया जाएगा। फरवरी माह में सेक्टर-नौ से लेकर साइबर सिटी तक मेट्रो निर्माण का टेंडर लगाया जाएगा।
जीएमआरएल में अगले सप्ताह तक 20 अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति हो जाएगी। इसको लेकर फिलहाल निदेशक पद के साक्षात्कार चल रहे हैं। इनकी नियुक्ति के बाद अन्य पदों पर अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर इसकी तकनीकी जांच के लिए अनुभवी कंपनी चयन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर हाल में एक टेंडर आमंत्रित किया है। इस टेंडर में शर्त रखी गई है कि उस कंपनी को इस टेंडर के लिए वह कंपनी आवेदन कर सकती है, जिसे मेट्रो, रेल या हाईस्पीड रेल में कम से कम 13 किलोमीटर की तकनीकी जांच का अनुभव हो। इसके साथ-साथ इस कंपनी ने 10 एलिवेटिड स्टेशन और छह भूमिगत स्टेशन की तकनीकी जांच की हो। इसके अतिरिक्त आवेदक कंपनी को कम से कम 10 साल का अनुभव होना आवश्यक है। 27 जनवरी तक कंपनियां इस टेंडर को लेने के लिए आवेदन कर सकती है। अगले महीने में इस कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
जीएमआरएल ने टेंडर के तहत 3.45 करोड़ रुपये आरक्षित कीमत रखी है। कंपनियों को अनुभव के साथ-साथ बोली लगानी होगी। सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की तकनीकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ये कंपनी विस्तृत डिजाइन सलाहकार सिस्टा कंपनी की तरफ से 27 मेट्रो स्टेशन के निर्माण को लेकर तैयार नक्शों की जांच करेगी। यह देखेगी कि निर्माण में कितना सीमेंट, स्टील या अन्य सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। जांच के बाद यह कंपनी अपनी मुहर इन नक्शों पर लगाएगी, जिसके पश्चात मेट्रो स्टेशन के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इस तरह यह कंपनी करीब 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो में खड़े होने वाले पिलर और ऊपरी ढांचे में इस्तेमाल सामग्री की भी समय-समय पर जांच करेगी। इस कंपनी को 48 महीने यानि चार साल के लिए नियुक्त किया जाएगा।
सेक्टर-नौ से सेक्टर-101 स्टेशन के बीच सबसे अधिक दूरी
27 मेट्रो स्टेशन में सबसे अधिक दूरी सेक्टर-नौ मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के बीच होगी। ये दूरी 1784 मीटर की होगी। वहीं, सबसे कम दूरी उद्योग विहार और साइबर सिटी के बीच होगी। ये दूरी करीब 759 मीटर रहेगी। हालांकि अभी तक सिस्टा कंपनी ने मेट्रो स्टेशन के लिए जगह निर्धारित नहीं की है, लेकिन इस दूरी के आसपास मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। ये सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटिड तैयार किए जाएंगे।
एक मई से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को शुरू करने की तैयारी
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत एक मई से निर्माण कार्य जीएमआरएल को शुरू करना है। ऐसे में सामान्य सलाहकार की इस सप्ताह में नियुक्ति होने की उम्मीद है। आठ कंपनियों ने इस टेंडर के तहत आवेदन किया है। विस्तृत सलाहकार कंपनी की सलाह के बाद सामान्य सलाहकार की तरफ से टेंडर से जुड़े कागजात तैयार किए जाएंगे। दो चरणों में मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। इसमें पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-नौ तक मेट्रो स्टेशन तैयार होंगे, जबकि दूसरे चरण में सेक्टर-नौ से लेकर साइबर सिटी तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक मई से मेट्रो संचालन के आदेश जारी किए हैं।