
Image source : social media
प्रशिक्षु पदों पर चयन होगा अभ्यार्थियों का
सोहना, 17 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना में 21 जनवरी को सुबह 10.30 बजे जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें आईटीआई पास युवक-युवतियां साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
आईटीआई सोहना की प्राचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि जॉब मेले में फिटर, मशीनिष्ट, वेल्डर, ऑटोमोबाइल व मैकेनिकल ट्रेड्स से पास आउट हुए छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। मंगलवार 21 जनवरी को आयोजित होने वाले इस जॉब मेले में इंस्टो इंडिया प्रा. लि. मानेसर तथा भगवती टेक्नो फेब प्रा. लि. पलवल के अधिकारी इंटरव्यू लेने के लिए आएंगे। इन दोनों प्रतिष्ठान में प्रशिक्षु कामगारों के 34 पद खाली हैं। चयनित युवाओं को 12 से 13 हजार रूपए मानदेय सहित भोजन, लाभदेय आदि सुविधाएं दी जाएंगी। मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व बायो डाटा साथ लेकर आएं।