
image source: social media
केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर ड्यूटी पर तैनात थे एसआई श्यामसुंदर
सोनीपत, 14 जनवरी। सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस चौकी राई के प्रभारी एसआई को रफ्तार स्काॅर्पियो ने टक्कर मारी थी। घायल अवस्था में एस आई को साथी कर्मियों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्कार्पियो कार चालक मौके से फरार हो गया। राई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस चौकी राई के प्रभारी एसआई श्यामसुंदर आज साथियों कर्मचारियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति आ रही स्कार्पियो चालक ने श्यामसुंदर को जोर टक्कर मारी थी। हादसा में एसतब हुआ जब ड्यूटी पर तैनात एसआई को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।घटना के तुरंत बाद घायल एसआई को उनके साथी कर्मियों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसआई श्यामसुंदर पानीपत के गांव डिंडार के निवासी थे और अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। राई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार गाड़ी चालक की तलाश जारी है।