file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने मकान से आभूषण व नकदी चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस चैकी पटौदी रोड में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि 15 से 20 दिसंबर के दौरान 4 मरला, गुरुग्राम में स्थित उसके मकान से नगदी की आभूषण चोरी हुई थी। थाना शिवाजी नगर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने कल इस मामले में 2 आरोपियों गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपियों की पहचान शेखू निवासी साईं विहार कॉलोनी, इटावा (उत्तर-प्रदेश), रणवीर उर्फ सनी निवासी चेदीपुर मजरेटा, कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुए आभूषण बरामद किए हैं।



