
मौसम अपडेट : पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है।
बर्फबारी के कारण पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, हिमाचल के लाहौल स्पीति का ताबो देश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
उत्तराखंड, हिमाचाल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने 27 दिसंबी की शाम से 29 दिसंबर तक हिमाचल के कुछ हिस्सों में खासकर शिमला में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 28 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हरियाणा के हिसार, करनाल और सिरसा में सबसे ज्यादा ठंडे रहे।