
पटौदी, 28 मार्च। उपमंडलीय सचिवालय पटौदी की कैंटीन, फोटोस्टेट व पार्किंग की नीलामी के लिए 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे सचिवालय प्रांगण में उपमंडल अधिकारी दिनेश लुहाच की अध्यक्षता में खुली बोली लगाई जाएगी। नीलामी से सम्बन्धित शर्ते मौके पर ही सुनाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति शर्तों को देखना चाहे तो वह उपमंडल अधिकारी पटौदी के वेतन लिपिक कार्यालय में आकर देख सकता है।
नीलामी आरम्भ होने से एक घंटा पूर्व इच्छुक व्यक्तियों को 20 हजार रुपये बतौर जमानत राशि जमा करवानी होगी। जिस व्यक्ति के नाम बोली छोड़ी जाएगी उसे बोली राशि का चौथा भाग मौके पर जमा करवाना होगा, अन्यथा जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। किसी भी प्रकार के विवाद की सूरत में उपमंडल अधिकारी पटौदी का निर्णय अन्तिम व मान्य होगा। सफल बोली देने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेज सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे अन्यथा उसे कार्य करने का अधिकार नही होगा।