
Image Source : Social Media
bilkul sateek news
गुरुग्राम : 7 जनवरी। महिला थाना पुलिस टीम ने कल तीन मनचलों को इफको चौक से काबू किया है। पकड़े मनचले सन्नी,आजाद व अनुराग के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मनचलों के परिजनों को मौके पर बुलाया। परिजनों की उपस्थिति में मनचलों से लिखित में माफीनामा लिया गया व भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि न करने की चेतवानी देकर परिजनों के हवाले किया गया।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार महिलाओं की सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘सेफ सिटी कैंपन’ के तहत आयुक्त विकास अरोड़ा व पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज गुरुग्राम के निर्देशन में महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम की दुर्गा शक्ति पुलिस टीम ने कल तीन मनचलों सन्नी,आजाद व अनुराग को इफ़को चौक से काबू करके उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त्त मनचलों के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों की उपस्थिति में मनचलों से लिखित में माफीनामा लिया गया व भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि ना करने की चेतवानी देकर परिजनों के हवाले किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व मनचलों को रंगेहाथ काबू करने के उद्देश्य से महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ो (सिविल ड्रेस) में चिन्हित स्थानों पर तैनात किया जाता है। सादे कपड़ो में तैनात महिला पुलिसकर्मी मनचलों की गलत गतिविधियों पर तत्परता से कार्रवाई करती है और संबन्धित पुलिस थाना में ले जाकर उनके परिजनों को थाना में बुलाया जाता है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।