
Image Source : Social Media
गुरुग्राम: 18 जनवरी। पुलिस टीम ने कल पुलिस चौकी एमजी रोड से कार स्वार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में आरोपियों से एक अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कार स्वार तीन व्यक्तियों पर अवैध हथियार हैं। पुलिस टीम ने पुलिस चौकी एमजी रोड नजदीक विपुल अगोरा मॉल, गुरुग्राम के पास कार आई तो पुलिस टीम ने कार में सवार तीन व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से एक अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। इनकी पहचान उदय, तरुण व अजय सभी निवासी गांव गोकलगढ़, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर लिया है।