
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार अभियान शुरू
एक महीने तक चलेगा अभियान
नूंह 12 जनवरी ।आयु विभाग हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त बैनर तले जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. यशवीर गहलावत के मार्गदर्शन में शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नलहर और छपेडा की व्यायामशाला पर नीरज रानी व राजेश कुमार आयुष योग सहायक द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ किया गया।
नीरज रानी ने सूर्य नमस्कार कराया और इसके लाभों के बारे में बताया और राजेश कुमार योग सहायक द्वारा छपेरा स्थित व्यायामशाला सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.यशवीर सिंह गहलावत ने बताया कि यह सूर्य नमस्कार अभियान महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती 12 फरवरी यानी एक माह तक चलेगा। इस अभियान के तहत आयु विभाग में कार्यरत योग विशेषज्ञ, योग सहायकों व योग प्रशिक्षुक द्वारा अलग-अलग स्थान पर सूर्य नमस्कार कराया जाएगा और इसके लाभों के बारे में बताया जाएगा। सूर्य नमस्कार का ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए www.suryanamaskarharyana.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।