
Bilkul sateek news Dedk : आज देश और दुनिया में कई अहम घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद का फैसला होगा, जबकि खेल जगत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा।
महाकुंभ 2025 अपने छठे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, और अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री पुणे में शिवाजी की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे, जिसमें भाजपा को 48 सीटों के साथ बहुमत मिला। आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इस बीच, मंगलवार को भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और वीरेंद्र सचदेवा उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिले, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का उत्सव
महाराष्ट्र में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। जुन्नार में आधी रात को आतिशबाजी और लाइट शो के साथ जश्न की शुरुआत हुई। पुणे में मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे शिवाजी की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज
8 साल बाद वापसी कर रही चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जिसमें मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होंगे। पहला मैच कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगा। हाल ही में कीवी टीम ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में हराया था, जिससे इस मैच में भी पाकिस्तान के लिए चुनौती बढ़ गई है।
महाकुंभ का 38वां दिन: श्रद्धालुओं का सैलाब
प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 आज 38वें दिन में प्रवेश कर गया है। मेला समाप्ति की तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही। भारी भीड़ के चलते लंबा ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है।
केरल में पटाखों से हादसा, 30 से ज्यादा लोग घायल
केरल के मलप्पुरम जिले के अरीकोड में एक फुटबॉल मैच से पहले हुए हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए। मैच से पहले की जा रही आतिशबाजी के दौरान पटाखों से चिंगारियां फैल गईं, जिससे दर्शकों के बीच अफरातफरी मच गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।