
कसौली के होटल में किया था गैंगरेप
सिंगर राॅकी मित्तल भी गैंगरेप में शामिल
सरकारी नौकरी व अभिनेत्री बनाने का लाचल देकर ले गए थे कमरे में
अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर मुंह बंद रखने की दी थी धमकी
दो महीने पहले डरा धमका कर बुलाया था पंचकुला
सोलन, 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। गैंगरेप लगभग डेढ़ साल पहले कसौली के होटल में किया गया। होटल के एक कमरे में बड़ौली ने सिंगर राॅकी मित्तल के साथ मिलकर महिला को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। दो महीने पहले महिला को डरा धमका पंचकुला बुलाया गया और झूठा मामला दर्ज करने की कोशिश की गई। जिसके बाद महिला ने 13 दिसंबर को कसौली थाने में मामला दर्ज करवाया। इस बीच, बड़ौली ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।
Document 281
दिल्ली निवासी महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि वह सोनीपत निवासी अमित के दिल्ली में नेताजी सुभाष पैलेस में स्थित कार्यालय में काम करती थी। 3 जुलाई 23 को वह अमित और अपनी एक सहेली के साथ कसौली आई थी। यहां पर वे एक होटल में रूके थे। वह अपनी सहेली के साथ शाम 7 बजे के आसपास होटल में घूम रही थी। तभी भाजपा नेता मोहन लाल बड़ौली और सिंगर राॅकी मित्तल उर्फ जय भगवान से मुलाकात हुई। दोनों ने अपना परिचय दिया और हमसे बातचीत करने लगे। इस दौरान वे हमें होटल के अपने कमरे में आगे की बातचीत के लिए ले गए। यहां पर राॅकी मित्तल ने मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल और बड़ौली ने सरकारी नौकरी देने का झांसा दिया और शराब की पेशकश की। हमारे मना करने पर उन्होंने हमें जबरन शराब पिलाई। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर मुझे और मेरी सहेली को डराया गया। मेरी सहेली को डरा धमका अलग बिठा दिया और मेरे साथ दोनों ने जबरन दुष्कर्म किया। मेरी फोटो व वीडियो भी बनाई और धमकी दी कि मुंह खोला तो जान से मार देंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा। हम दोनों बहुत डर गए थे। इसलिए किसी को कुछ नहीं बता पाए। दो महीने पहले हमें डरा धमका कर पंचकुला बुलाया गया और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की गई। शिकायत में महिला ने पुलिस से दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उनके पास मौजूद अश्लील फोटो व वीडियो को नष्ट करने की मांग भी की है।