जूनियर कैडेट राज्य जूडो चैंपियनशिप ने खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर
गुरुग्राम,14 जनवरी। सब जूनियर कैडेट राज्य जूडो चैंपियनशिप में यहां के जूडो खिलाड़ियों ने छह पदक जीते हैं। इसमें तीन स्वर्ण, दो कांस्य व एक रजत पदक शामिल है। प्रतियोगिता का आयोजन जींद में हुआ था। पदक विजेता खिलाड़ी अजीत धनवापुर स्टेडियम स्थित जूडो सेंटर में कोच आरती सोलंकी के प्र शिक्षु हैं। कोच ने बताया कि सक्षम ने 66 किग्रा, सुषमा ने 40 किग्रा व खुशी ने 48 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा कृष ने 60 किग्रा व जिहान ने 66 किग्रा में कांस्य पदक पर कब्जा किया। जबकि, वंश ने 55 किग्रा में रजत पदक जीता।



