 
        file photo source: social media
Bilkul Sateek News
शिमला, 19 मई। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हरियाणा का युवक दूसरे की जगह परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया है।पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
भराड़ी स्थित एक स्कूल में हो रही जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) परीक्षा के दौरान एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है।
पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र कालीराम निवासी जींद हरियाणा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 23 साल है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को एक अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी मिली। इस पर जब उस युवक से पूछा गया तो वह घबरा गया।
वहीं, जांच में खुलासा हुआ कि संदीप अजय कुमार नाम के परीक्षार्थी की जगह पेपर दे रहा था। पुलिस ने सदर थाना शिमला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 
                        

 
         
         
        
 
         
         
        