
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने वाटिका सिटी में 33 केवी बिजली सब स्टेशन का किया उद्घाटन
नागरिकों को समयबद्धता के साथ उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 मई। हरियाणा सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को निर्बाध, विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वितरण तंत्र को आधुनिक बनाने, ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने और स्मार्ट मीटरिंग को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।
हर घर को गुणवत्तापूर्ण और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के प्रयासों के इसी क्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को गुरुग्राम के वाटिका सिटी क्षेत्र में 33 केवी के नवीन बिजली सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया।
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर पौधारोपण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार नागरिकों को समयबद्धता के साथ उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को जाम मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था वाला शहर बनाने के लिए वर्ष 2025 में विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा और उनका त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
गुरुग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के तहत 3 माह में किया जाएगा पॉलीथिन मुक्त, आमजन से सहयोग की रहेगी अपेक्षा
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, हरित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में सरकार के स्तर पर विभिन्न गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें गुरुग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लेकर तीन माह में पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य एकल-प्रयोग पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह समाप्त करना और इसके स्थान पर पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाना है। उन्होंने कहा इस मुहिम का उद्देश्य केवल कानून लागू करना नहीं, बल्कि नागरिकों में जागरूकता फैलाना और उन्हें इस परिवर्तन में सहभागी बनाना है।
इस अवसर पर डीएचबीवीएन के सर्कल 2 के एसई मनोज यादव, एक्सईएन प्रमोद कुमार, वाटिका सिटी की अध्यक्ष श्वेता पॉल, महासचिव पवन सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, सतबीर यादव, पूर्व पार्षद ब्रहम यादव, राकेश यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।