
ज्वालामुखी, 12 जनवरी। शाम ढलते चंबापतन पुल से लिया गया एक दृश्य। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में व्यास नदी पर स्थित चंबापतन पुल एशिया के सबसे सुंदर पुलों में शामिल है। चंबापतन पुल से मां ज्वालामुखी और पांडवकालीन महाकालेश्वर मंदिर व पंचतीर्थी के बीच मात्र 11.5 किलोमीटर की दूरी रह गई है।