
image source: social media
धर्मशाला, 17 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर 25 जनवरी को नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा और मतदान के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। यह जानकारी एडीएम कांगड़ा डॉ. हरीश गज्जू ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह बीएड कालेज के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में तहसीलदार चुनाव संजय राठौर और नायब तहसीलदार संजय कपूर भी उपस्थित थे।