
ज्वालामुखी, 17 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी क्षेत्र का एक दृश्य। हिमाचल के ज्यादातर गांवों में आज भी घर में नलके लगे होने के बाद भी सर्दी, गर्मी, बरसात, आंधी-तूफान कैसा भी मौसम हो सुबह का स्नान कुंओं, नदियों, बांई, बावड़ी आदि में ही करते हैं।