
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जुलाई। गुरुग्राम के मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत भरी पंचायत में रो पड़ी और उन्होंने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि उनका निर्दलीय मेयर बनना राव नरबीर सिंह की आंखों में बुरी तरह से खटक रहा है। वे किसी भी तरह से मेरे चुनाव को खारिज करवाना चाहते हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि राव नरबीर सिंह उनके पति को झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रह रहे हैं। मेयर डॉ. इंद्रजीत के ताजा बयान के बाद दक्षिण हरियाणा की राजनीति में उबाल आ गया है। वहीं, मेयर डॉ. इंद्रजीत के आरोपों पर राव नरबीर सिंह की कोई टिप्पणी नहीं आई है।
डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि उनके पति के खिलाफ भी लगातार साजिश रची जा रही है। कैबिनेट मंत्री के दबाव में पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्षद दयाराम के चचेरे भाई पर हुए हमले के मामले में उनके पति का नाम गलत तरीके से एफआईआर में लिखवाया गया है। जबकि वारदात के समय राकेश उनके साथ मौजूद था। मेयर ने आरोप लगाया कि राव नरबीर सिंह पहले भी उनके साथ ऐसा कर चुके हैं। मेयर इंद्रजीत ने हयातपुर गांव में हुई पंचायत में ग्रामीणों से साथ देने की अपील की।
मालूम हो कि पार्षद के चचेरे भाई पर हमले की एफआईआर को लेकर पुलिस ने मेयर के पति राकेश को नोटिस दिया था। लेकिन अभी तक मेयर के पति राकेश अपना बयान दर्ज करने नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने राकेश यादव से पूछताछ के लिए उसके घर दबिश कर दी थी। उस समय राकेश घर पर मौजूद नहीं था। परंतु पुलिस की दबिश की खबर मिलते ही मेयर इंद्रजीत यादव के समर्थक बड़ी संख्या में घर पहुंच गए थे। इसके बाद गांव के ही अंबेडकर भवन में एक पंचायत रखी गई। जिसमें मेयर इंद्रजीत यादव पहुंची और अपने पति के पक्ष में लोगों से अपील की वे उनके साथ खड़े हो।
पंचायत के दौरान मेयर भावुक हो गई और रोते हुए कहा कि मेरे पति के खिलाफ जो एफआईआर में नाम दर्ज करवाया गया है, वह गलत तरीके से लिखवाया गया है। जबकि उस समय मैं और राकेश साथ-साथ थे। पुलिस इस मामले में उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। पंचायत में वहां मौजूद ग्रामीणों ने डॉ. इंद्रजीत यादव का साथ देने की बात करते हुए मेयर जिंदाबाद के नारे लगाए।