
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 8 जुलाई। नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज शाम अचानक ट्रंक मार्केट सब्जी मंडी पहुंचे और वहां उन्होंने कई रेहड़ियों को तोड़ा। इसके बाद वे बड़ा बाजार के कृष्णा पैलेस पहुंचे और यहां पर उनके बुलडोजर ने अतिक्रमण को ढहाया।
कृष्णा पैलेस में काफी समय से कुछ दुकानदारों ने पार्किंग एरिया पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी कई शिकायतें आरएस बाठ तक पहुंची थी। जिसके बाद आरएस बाठ के बुलडोजर ने पार्किंग एरिया में बने अतिक्रमण को ढहा दिया। इस दौरान बाठ तीन-चार दुकानदारों को हड़काते हुए भी नजर आए। बाठ के आने का अंदेशा होते ही इन कुछ दुकानदारों ने पहले से ही अपना सामान हटा लिया था। जिसपर बाठ ने उन दुकानदारों को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने बड़ा बाजार के ट्रेफिक को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की और इस पर सख्त एक्शन लेने की चेतवानी दी। बाठ के बुलडोजर जब अतिक्रमण को ढहा रहे थे, तब इस कार्रवाई को देखने के लिए यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
मालूम हो कि कृष्णा पैलेस के पार्किंग एरिया में कई दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सजा कर रख देते थे। जिस वजह से यहां पर आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जब वे अपनी गाड़ियां मजूबरी में सड़क पर खड़ी करते थे तो उनकी गाड़ियों को यातायात पुलिस द्वारा उठा लिया जाता था। फिर गाड़ियों को 1500 रुपये का जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाता था। ऐसे में ग्राहक बड़ा बाजार और कृष्णा पैलेस में आने से बचने लगे थे। इस वजह से यहां पर कई दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित होने लगा था।