
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 मई। एनआईटी फरीदाबाद बिजली निगम की सब डिवीजन नम्बर दो के अंतर्गत आने वाले बिजली शिकायत केंद्र डबुआ कोलोनी पर आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सब डिवीजन के प्रधान साधूराम देशवाल व सचिव राजेश कुमार ने की । इस मौके पर मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान लेखराज चौधरी ने बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को एक एक कर सुना। जिसके बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुछ ही दिनों में मानसून आने वाला है। जिसके लिए हम बिजली कर्मचारियों को बिजली से बाधित समस्याओं से दिन और रात को एक करते हुए जूझना पड़ेगा। इसके लिए अभी से एक दूसरे के साथ मिलकर जमीनी हकीकत की तैयारियां शुरू करनी चाहिएं। जिन बिजली की लाइनों पर पेड़ व पेड़ की टहनियां आदि आ रही हैं उनकी त्वरित तौर पर छंटाई करनी चाहिए, बिजली की लूज पड़ी तारों को टाइट कराएं, कहीं अगर उनमें जरूर पड़ती है तो लकड़ी की फट्टी व स्पेंसर आदि लगाएं, अगर जहां कहीं भी बिजली की लाइनों में मेंटिनेंस की जरूरत है, उसे समय रहते ठीक कराएं। ताकि बरसाती मौसम में आमजन और हमें परेशान ना होना पड़े एवं बिजली की आपूर्ति बिना बाधा जारी रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने भी मानसूनी सीजन के चलते एचएसईबी वर्कर यूनियन के अपने नेताओं के समक्ष अपनी कुछ प्रमुख मांगे रखीं जिसमें मुख्य रूप से टूल्स एंड पिलास (टूल किट) जिसे सेफ्टी किट भी कहा जाता है, उसे जल्द से जल्द दिलवाने कि मांग की। मानसून से पहले सभी टेक्निकल फील्ड के कर्मचारियों को रेन कोट (बरसाती सूट) और सेफ्टी शूज भी दिलवाने कि भी मांग की। जिसके बाद सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने फरीदाबाद निगम के एक्सईएन व उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की। जिस पर उन्होंने अपनी तरफ से जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को सुसज्जित पूरी टी एंड पी किट बैग और बरसाती रेन कोट व शूज आदि दिए जाने की बात कही। इस मौके पर राजेश शर्मा फोरमैन, मामचन्द, सतीश, योगेश, देवेंदर, परवीन, अनूप, सुभाष पहल, जतिन, साहिल, हरिओम, पंकज, राजवीर, जय प्रकाश, अमित, कर्मवीर, मनीष, अमरचन्द, सत्यवान, सुरेन्दर जेई और सतनाम जेई भी मौजूद थे ।