
photo source social media
जोश ने नाबाद बनाए 86 गेंदों पर 120 रन
बेन डकेट ने जड़ें 143 पर 165 रन
आस्ट्रेलिया ने 356 रन और इंग्लैंड ने 351 रन
लाहौर, 22 फरवरी। आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल की 74 रनों की अट्टू साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर पांच विकेट पर 356 बना कर इंग्लैंड से मैच छीन लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में 17 साल बाद जीत दर्ज की।डकेट ने 143 गेंदों पर 17 चौकों और तीन छक्के की मदद से नाबाद 165 रन बनाए। उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन विशाल स्कोर बनाया और आस्ट्रेलिया को 352 रन का लक्ष्य दिया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया ने सिक्का जीत कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने को कहा। बेन डकेट की 165 रनों की दमदार पारी के दमपर 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 351 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के शतक और मैथ्यू शॉर्ट व एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की मदद से 47.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 356 रन बना लिए। अंग्रेज सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की शानदार पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाए जो चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच बेनतीजा रहा था, जबकि तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे 40 रनों से हराया था। अब आस्ट्रेलिया ने 17 साल बाद चैंपियन ट्रॉफी के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 27 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। ट्रेविस हेड छह रन और कप्तान स्टीव स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटकों के बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। एक समय मुश्किल में दिख रही ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन और शॉर्ट ने उबारा। लाबुशेन 45 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही लाबुशेन और शॉर्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 95 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। शॉर्ट 33 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डकेट और रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 23, जैमी स्मिथ ने 15, लियाम लिविंगस्टोन ने 14, फिल सॉल्ट ने 10, ब्रायडन कार्स ने 8 और हैरी ब्रूक ने 3 रन बनाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर 10 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन और आदिल राशिद एक रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज ड्वार्शुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि स्पिनर एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन को दो-दो विकेट मिला। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी एक विकेट लेने में सफल रहे।