
राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर का द्वितीय वार्षिक क्रीडा उत्सव संपन्न
गुरुग्राम, 22 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर फर्रुखनगर का द्वितीय वार्षिक क्रीडा उत्सव प्राचार्या कुसुम लता के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम सुल्तानपुर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभागिताओं ने पंजीकृत कराया। कार्यक्रम की सप्ताह भर से तैयारी कर रहे विद्यार्थी प्रातः काल से ही उत्साहित नज़र आए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या ने मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार यादव को पौधा भेंट कर किया। स्वागत भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं जिला उच्चतर अधिकारी कुसुम लता ने हरियाणा के नीरज चोपड़ा और साक्षी मलिक का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा के ग्रामीण अंचल का युवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को इन तीन वर्षों के कालखंड में अपने रुचियां के अनुसार क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्हीं में से कोई विद्यार्थी विश्वविद्यालय तथा और बड़े स्तरों पर पदक जीत कर काॅलेज तथा अपने गांव का नाम रोशन करेंगे।
गणित विभाग के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार यादव बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम का सफल आयोजन कर अपनी जीवटता का परिचय देती प्राचार्या ने कहा कि प्राचार्य तथा समस्त प्राध्यापकों का मातृवत्सल स्वभाव महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के अनेक अवसर प्रदान करेगा। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि युवावस्था में किया गया दृढ़ निश्चय ही हमें भविष्य को आकार देने में सर्वाधिक सहयोग देता है। इस क्रीडा उत्सव में कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित हुईं। 100 मी महिला वर्ग में खुशबू, ज्योत्सना और भारती विजयी रहे। छात्राओं की 200 मीटर रेस में भारती, गीता और ज्योत्सना अव्वल रहे। इसके अतिरिक्त थ्री लेग रेस में शिल्पा-तुलसी, वर्षा-शीतल तथा ज्योत्सना-रेनु ने पदक जीते तो वहीं लेमन स्पून रेस में ज्योत्सना, कृतिका और तमन्ना शीर्षस्थ हुए। छात्राओं की लंबी कूद में भारती, दीपांशी और मुस्कान पदक प्राप्त करने में सफल हुई। छात्रों की शॉट पुट में संदीप, गौरव और यशबीर विजयी रहे तो वहीं छात्राओं की शॉट पुट में भारती, मोना और शिल्पा ने पदक जीते। छात्र वर्ग के लिए आयोजित डिस्कस थ्रो मैं श्रीराम, अजय और संदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे तो वहीं छात्र वर्ग में डिस्कस थ्रो में मोना, भारती और शिल्पा ने पुरस्कार जीते। छात्र वर्ग के लिए आयोजित हुई जैवलिन थ्रो में श्रीराम, यशबीर और संदीप को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का समापन संयोजक दिनेश बेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।